टेस्ट मैच के लिए तीन मार्च से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, छात्रों को 100 रूपए में मिलेगी टिकट

टेस्ट मैच के लिए तीन मार्च से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, छात्रों को 100 रूपए में मिलेगी टिकट
WhatsApp Channel Join Now


टेस्ट मैच के लिए तीन मार्च से शुरू होगी टिकटों की बिक्री, छात्रों को 100 रूपए में मिलेगी टिकट


धर्मशाला, 01 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में सात मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए आॅफलाइन टिकट की बिक्री तीन मार्च से शुरू होगी। क्रिकेट स्टेडियम के एचपीसीए बाॅक्स आफिस में यह टिकट सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि दर्शकों को प्रतिदिन के हिसाब से टिकटें बेची जाएंगी। छात्रों के लिए टिकट का रेट 100 रूपए प्रतिदिन रखा गया है। एक छात्र एक दिन की सिर्फ दो टिकट खरीद सकता है। छात्रों को बतौर पहचान पत्र अपना आई कार्ड और आधार कार्ड साथ लाना होगा। वहीं आम लोगों के लिए भी तीन मार्च से ही मैच की टिकटें बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story