इंगलैंड की दूसरी पारी: लंच तक पांच विकेट पर 103 रन, अभी 156 रनों से पीछे

इंगलैंड की दूसरी पारी: लंच तक पांच विकेट पर 103 रन, अभी 156 रनों से पीछे
WhatsApp Channel Join Now
इंगलैंड की दूसरी पारी: लंच तक पांच विकेट पर 103 रन, अभी 156 रनों से पीछे




धर्मशाला, 09 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंगलैंड की टीम की खराब शुरूआत हुई है। इंगलैंड ने लंच तक पांच विकेट में 103 रन बना लिए हैं। स्पिनर आर. अश्विन की शानदार गेंदबाजी के चलते इंगलैंड ने पांच विकेट खो दिए हैं। अश्विन को अभी तक चार विकेट मिल चुके हैं जबकि एक विकट कुलदीप यादव के नाम है।

इंगलैंड के ओपनर जैक क्राॅली शून्य पर, बेन डक्केट महज दो रन पर और ओली पोप 19 रन बनाकर स्पिनर आर. अशिवन के शिकार बने। वहीं जाॅनी बेयरेस्टो को 39 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने पैवेलियन भेज दिया। फिलहाल जो रूट 34 और कप्तान बेन स्टोक्स दो रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंगलैंड भारत के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 156 रन पीछे है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story