विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बीच धर्मशाला में फे्रश मूड में टीम भारत

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बीच धर्मशाला में फे्रश मूड में टीम भारत


धर्मशाला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी विश्व कप के सभी पांच मैच जीतने के बाद टेबल प्वांइट में नम्बर एक पर चल भारतीय टीम इन दिनों धर्मशाला की वादियों में फे्रश मूड में दिख रही है। पिछले 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलने के बाद से टीम भारत के खिलाड़ी यहीं रूके हुए हैं।

इस दौरान टीम के खिलाड़ी, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सदस्य धर्मशाला की वादियों को निहारने के साथ जिम और ट्रैकिंग का मजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव धौलाधार के पहाड़ों की गोद में स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक में घूमने पहुंचे। राहुल द्रविड़ और कुलदीप यादव सहित अन्य खिलाड़ी और पुलिस जवान मैकलोड़गंज से होते हुए पैदल विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक में घूमने पहुंचे।

इस दौरान हरफनमौला खिलाड़ियों ने वापसी पर गलूं-धर्मकोट के आसपास चाय की चुस्कियों का भी आनंद लिया। साथ ही खिलाड़ियों ने मैकलोड़गंज बाजार में घूमते हुए वॉकिंग के साथ शाॅपिंग भी की। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के मैकलोड़गंज की सड़कों पर उतरने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में क्रिकेटरों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई।

उधर इसके साथ ही भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल और इशान किशन सुबह ही मैकलोड़गंज के धर्मकोट पहुंचे। जिसके बाद वह सुबह ही होटल से निकल गए थे। उन्होंने मॉर्निंग वॉक मैकलोड़गंज के धर्मकोट में की।

बुधवार को धर्मशाला से रूखस्त होगी भारतीय टीम

वहीं बुधवार को भारतीय टीम धर्मशाला से वापस लौट जाएगी। भारतीय टीम का अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनउ में इंगलैंड के साथ है। जिसके चलते टीम कल धर्मशाला से लखनउ के लिए रवाना होगी। गौर हो कि भारतीय टीम 22 अक्टूबर के न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मैच के लिए 20 अक्टूबर को धर्मशाला पंहुची थी।

न्यूजीलैंड की टीम ने किया अभ्यास

धर्मशाला में 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ अगले मैच में भिड़ने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने मंगलवार को क्रिकेट स्टेडियम पंहुचकर जिम तथा मैदान में अभ्यास किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने जहां जिम में पसीना बहाया वहीं मैदान में फुटबाल भी खेला।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story