टी 20 अभ्यास मैच में थाईलैंड की महिला टीम ने हिमाचल को 21 रनों से दी मात
धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए.) स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को थाइलैंड व हिमाचल की महिला सीनियर टीम के बीच खेले गए अभ्यास मैच में थाइलैंड ने हिमाचल को 21 रनों से हरा दिया है। इससे पहले एच.पी.सी.ए. की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाइलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवराें में 5 विकेट खोकर 123 रन बनाए। थाइलैंड की बल्लेबाजी में नाथकन चांथम ने 67, ननापत ने 27 व चानिदा ने 20 रन की पारी खेली। जबकि हिमाचल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीषा, नीना, यमुना व सोनल ने क्रमश: 1-1 विकेट अपने नाम किया।
उधर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 102 रन ही बना पाई। हिमाचल की ओर से सोनल ने सर्वाधिक 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा देवांशी ने 15, सुष्मिता ने नाबाद 14, वंदना ने 12 व माेनिका ने टीम के लिए 11 रन जोड़े, लेकिन जीत के लिए तय लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब रहे। वहीं थाइलैंड की गेंदबाजी में ओनिचा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। जबकि फानिता, थिचापा, सुनिदा, सुलिपोरन ने क्रमश: 1-1 विकेट हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

