फुटबॉल : डू लाइक स्पोटर्स क्लब ने एचपीएफए को हराया

WhatsApp Channel Join Now
फुटबॉल : डू लाइक स्पोटर्स क्लब ने एचपीएफए को हराया


धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। शहीद मेजर दुर्गा मल और कैप्टन दल बहादुर फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन डू लाइक स्पोर्ट्स क्लब ने 4-0 के अंतर से एचपीएफए को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में डू लाइक स्पोर्ट्स क्लब के जीवन ने लगातार तीन गोल करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शहीद मेजर दुर्गा मल और कैप्टन दल बहादुर फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को सेवानिवृत कर्नल महेश गुरंग ने बतौर मुख्यातिथि मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story