धर्मशाला में शुक्रवार से शुरू होगा रणजी का रोमांच, पहले मैच में हिमाचल की उत्तराखंड से भिड़ंत

WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला में शुक्रवार से शुरू होगा रणजी का रोमांच, पहले मैच में हिमाचल की उत्तराखंड से भिड़ंत


धर्मशाला में शुक्रवार से शुरू होगा रणजी का रोमांच, पहले मैच में हिमाचल की उत्तराखंड से भिड़ंत


धर्मशाला, 10 अक्टूबर (हि.स.)।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल वीरवार से रणजी ट्रॉफी का रोमांच देखने को मिलेगा। रणजी ट्रॉफी के पहले और दूसरे मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने हिमाचल की टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान ऑल राउंडर ऋषि धवन को सौंपी गई है जबकि मुकुल नेगी को उप कप्तान बनाया गया है।

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में हिमाचल की टीम उत्तराखंड से भिड़ने वाली है। 11 से 14 अक्टूबर तक धर्मशाला में खेले जाने वाले ग्रुप बी के इस मैच में हिमाचल उत्तराखंड के समक्ष अपनी चुनौती पेश करेगा। वहीं हिमाचल दूसरा मैच भी 18 से 21 अक्टूबर तक अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में ही खेलेगा। दूसरे मैच में हिमाचल और राजस्थान के बीच मुकाबला होगा। इन दोनों मैचों के लिए वीरवार को टीम की घोषणा कर दी गई है। 16 सदस्यीय इस टीम में ऋषि धवन कप्तान जबकि मुकुल नेगी उप कप्तान बनाए गए हैं।

इनके अलावा टीम में प्रशांत चोपड़ा, शुभम अरोड़ा, अंकुश बैंस, एकांत सेन, अंकित कलसी, अभिनंदन भारद्वाज, मयंक डागर, वैभव अरोड़ा, अर्पित गुलरिया, अमित कुमार, दिवेश शर्मा, विपिन शर्मा, अभिषेक तथा अमन जैनवाल शामिल हैं।

उधर एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि कल से खेले जाने वाले रणजी मैच के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार धर्मशाला में हिमाचल की टीम अपने तीन मैच खेलेगी।

हिमाचल अपने होमग्राउंड धर्मशाला में खेलेगा तीन मैच

हिमाचल की टीम अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के तीन मैच खेलेगी। पहला मैच 11 से 14 अक्टूबर तक उत्तराखंड के साथ खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 18 से 21 अक्टूबर तक राजस्थान के खिलाफ होगा। यह दोनों मैच अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में खेले जाएंगे। 26 से 29 अक्टूबर तक विजाग में हिमाचल की टीम आंध्र प्रदेश से भिड़ेगी। 6 से 9 नवंबर तक हिमाचल और विदर्भ नागपुर में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे। 13 से 16 नवंबर तक एक बार फिर हिमाचल की टीम अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में पांडिचेरी के साथ मैच खेलेगी। 23 से 26 जनवरी तक हिमाचल हैदराबाद में हैदराबाद के साथ भिड़ेगा। वहीं अपने अंतिम लीग मैच में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक हिमाचल गुजरात में गुजरात के साथ मैच खेलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story