आईपीएल : पंजाब किंग्स इल्वेन की टीम पहुंची धर्मशाला, चेन्नई से 5 को होगा मुकाबला
धर्मशाला, 2 मई (हि.स.)। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के स्टेडियम में 5 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मैच के लिए मेजबान पंजाब किंग्स इल्वेन की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। यहां एचपीसीए के स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे।
गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली से टीम का ऑफिशियल स्टाफ और खिलाड़ी स्थानीय गगल एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट पर टीम के खिलाड़ियों का परंपरागत तरीके से स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू लाया गया। इस दौरान अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक भी एयरपोर्ट पर बेताब दिखे।
उल्लेखनीय है कि धर्मशाला में खेले जाने वाले इस सीजन के दो आईपीएल मैचों में पहला मैच 5 मई को पंजाब किंग्स इल्वेन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 9 मई को पंजाब और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टीम के बीच मैच खेला जाना है। कार्यक्रम के मुताबिक पंजाब किंग्स की टीम शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे से लेकर पांच बजे तक स्टेडियम में अभ्यास करेगी।
शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचेगी चेन्नई की टीम
आईपीएल के 5 मई को होने वाले मैच के लिए चेन्नई की टीम शुक्रवार को दोपहर एक बजे यहां के गगल एयरपोर्ट पहुंचेगी। स्थानीय क्रिकेट प्रशंसक खिलाड़ी एमएस धोनी का बेसब्री से इंतजार हैं। धोनी को धर्मशाला का मौसम और इस स्टेडियम को खूब पसंद करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।