आईपीएल : दो मई को पंजाब, तीन को चेन्नई की टीम पंहुचेगी धर्मशाला

आईपीएल : दो मई को पंजाब, तीन को चेन्नई की टीम पंहुचेगी धर्मशाला
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल : दो मई को पंजाब, तीन को चेन्नई की टीम पंहुचेगी धर्मशाला








धर्मशाला, 30 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला में पांच मई को खेले जाने वाले पहले आईपीएल मैच के लिए पंजाब किंग्स इलैवन दो मई और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। इसके बाद नौ मई के मैच के लिए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम छह या सात मई को धर्मशाला पंहुचेगी।

ऑनलाइन नहीं मिल रही टिकटें, दर्शक मायूस

धर्मशाला में होने वाले मैचों में से पंजाब-चेन्नई पांच मई मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि दर्शकों को ऑनलाईन लंबी कतारों में लगने के बावजूद टिकटें नहीं मिल पा रही हैं। वहीं अब कंपनी की ओर से टिकटों के दामों में लगातार बढ़ौतरी की जा रही है। वेस्ट स्टैंड-दो की दो हज़ार की टिकट अब 3500 रुपए में बेची जा रही है। इसके साथ ही नोर्थ पैवेलियन स्टैंड की तीन 4500 की टिकट पहले 5500 और अब एक दिन बाद ही छह हज़ार में, वेस्ट स्टैंड-एक व ईस्ट स्टैंड-तीन 7500 से 10 हज़ार और पैवेलियन टैरेस 12 हज़ार 500 से अब 15 हज़ार में बेचा जा रहा है। उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि फ्रेंचाईजी की ओर से मांग अधिक होने पर टिकटों के दाम बढ़ाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

Share this story