बारिश ने डाला खलल, आरसीबी का स्कोर 10 ओवरों में तीन विकेट पर 119 रन

बारिश ने डाला खलल, आरसीबी का स्कोर 10 ओवरों में तीन विकेट पर 119 रन
WhatsApp Channel Join Now
बारिश ने डाला खलल, आरसीबी का स्कोर 10 ओवरों में तीन विकेट पर 119 रन


बारिश ने डाला खलल, आरसीबी का स्कोर 10 ओवरों में तीन विकेट पर 119 रन










धर्मशाला, 09 मई (हि.स.)। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि ने खलल डाल दिया है। 10 ओवरों का खेल खत्म होने के साथ ही बारिश शुरू हो गई जिसके चलते मैच को रोकना पड़ा है। 10 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है। विराट कोहली 23 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अगला बल्लेबाज अभी क्रीज पर नही आ पाया था।

इससे पहले रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 9 तथा विल जैक्स ने 12 रन बनाए। वहीं बारिश और ओलों की बजह से मैदान पर पिच और मैदान का तिरपाल से ढकना पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story