आईपीएल: पंजाब की टीम वीरवार को और चेन्नई की टीम शुक्रवार को पंहुचेंगी धर्मशाला
धर्मशाला, 01 मई (हि.स.)। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का रोमांच शुरू होने जा रहा है। पांच मई को खेले जाने वाले पहले आईपीएल मुकाबले के लिए मेजबान पंजाब किंग्स इलैवन की टीम कल वीरवार को धर्मशाला पंहुच जाएगी। वहीं इस मुकाबले की दूसरी टीम चेन्न्ई सुपर किंग्स अगले दिन तीन मई को धर्मशाला पंहुचेंगी। इसके साथ ही मैच आफिशियल भी टीमों के साथ धर्मशाला पंहुचेंगे।
एचपीसीए के मीडिया प्रभारी मोहित सूद ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक पंजाब की टीम वीरवार को चार्टर प्लेन से दोपहर बाद करीब ढाई बजे गगल एयरपेार्ट पर पंहुचेगी। इसके बाद टीम के खिलाड़ी सीधा धर्मशाला के कंडी स्थित होटल रेडिसन पंहुचेंगे। वहीं चेन्नई की टीम के खिलाड़ी और मैच आफिशियल्स तीन मई को करीब एक बजे गगल एयरपोर्ट पर पंहुेचेंगे। इसके अलावा दूसरे मैच के लिए आरसीबी की टीम छह मई को धर्मशाला पंहुचेगी।
तीन और चार मई को प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पंहुचेंगी दोनों टीमें
पांच मई के मुकाबले से पूर्व दोनों ही टीमें प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पंहुचकर पसीना बहाएंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक पंजाब की टीम तीन मई को दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यास करेगी। इसके साथ ही अगले दिन चार मई को पंजाब की टीम दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक जबकि चेन्न्ई की टीम शाम छह बजे से रात नौ बजे तक अभ्यास करेगी।
सात और आठ मई को अभ्यास करेंगी आरसीबी और पंजाब की टीमें
वहीं नौ मई को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए सात मई को आरसीबी की टीम पांच बजे से देर शाम आठ बजे तक जबकि पंजाब की टीम छह बजे से रात नौ बजे तक अभ्यास करेगी। इसी तरह आठ मई को आरसीबी की टीम शाम पांच बजे से आठ बजे तक जबकि पंजाब की टीम छह बजे से रात नौ बजे तक अभ्यास करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।