धर्मशाला में आठ मई के आईपीएल मैच की 30 अप्रैल को मिलेंगी ऑफलाइन टिकटें

WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला में आठ मई के आईपीएल मैच की 30 अप्रैल को मिलेंगी ऑफलाइन टिकटें


धर्मशाला, 29 अप्रैल (हि.स.)।एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आठ मई को पंजाब और दिल्ली के मध्य खेले जाने वाले आईपीएल मैच के टिकट 30 अप्रैल व 1 मई को ऑफलाइन उपलब्ध होंगे। ऑफलाइन टिकट के लिए स्टेडियम के गेट एमई-1 के साथ बनाए गए बॉक्स ऑफिस में टिकटें उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहां क्रिकेट प्रेमी एक सरकारी पहचान पत्र पर प्रति व्यक्ति दो टिकटें खरीद सकेंगे। काउंटर पर सामान्य व सुविधाजनक टिकट मिल सकेंगी। आईपीएल की ऑनलाइन टिकटों के लिए एक निजी बुकिंग ऐप व पंजाब किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा धर्मशाला में ऑफलाइन टिकट के शेड्यूल के तहत सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इन ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के तहत 30 अप्रैल और 1 मई को पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स के टिकट उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व चार मई के मैच के लिए बीते 27 और 28 अप्रैल को ऑफलाइन टिकट बेची गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story