अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता: पहले दिन छाए केंद्रीय विवि हिमाचल के खिलाड़ी

अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता: पहले दिन छाए केंद्रीय विवि हिमाचल के खिलाड़ी
WhatsApp Channel Join Now
अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता: पहले दिन छाए केंद्रीय विवि हिमाचल के खिलाड़ी


धर्मशाला, 24 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा में आयोजित हो रही अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया। शुक्रवार को एस.आर.एम. हरियाणा के साथ कुल तीन मैच हुए, जिनमें दो सिंगल और एक डबल मैच शामिल हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में केंद्रीय विवि के विभिन्न विभागों के स्नातकोत्तर के छात्र मृदुल, अभिषेक, तनुज, संकल्प, अक्षय, शुभम, दिव्यांश, तरसेम और सुशांत शामिल हैं।

प्रतिभागियों के साथ-साथ पर्यटन विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉक्टर हरीश गौतम बतौर प्रबंधक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

डा. हरीश गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय के दिव्यांश ने पहला सिंगल मैच लगातार दो सेट जीतकर 18-21 और 16-21 से अपने नाम किया। वहीं दूसरा सिंगल मैच केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र मृदुल ने 13-21, 18-21 और 21-15 से जीता। वहीं डबल में दिव्यांश और सुशांत ने एस.आर.एम. हरियाणा के खिलाड़ियों को हराकर तीन सेटों में मैच जीता। केंद्रीय विवि के खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और अगले मैचों में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story