धर्मशाला में खेलों से मिल रहा पर्यटन को बढ़ावा: अरुण धूमल
धर्मशाला, 01 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला में “इंडीस्पो-इंडिया इंटरनेशनल काॅन्फे्रंस ऑन आउटडोर स्पॉर्ट्स इक्विपमेंट्स एंड टेक्नोलॉजी 2024” का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में खेल और खेल से जुड़े उद्योग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में बाह्य खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम में के आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने धर्मशाला खेल और खेल से जुड़े पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं को लेकर चर्चा की।
इसके साथ ही अरुण धूमल ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सफर के बारे में बताया कि किस तरह से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जिससे धर्मशाला को विश्व के नक्शे में एक खास पहचान मिली।
इसके बाद कार्यक्रम में अलग-अलग सैशन में कई विषयों पर चर्चा की गई। बाह्य खेलों का भविष्य: नवाचार सतत् विकास और आर्थिक प्रभाव। इस सेशन में आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल, साइट इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित चोपड़ा, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल और वायर ड्रॉइंग डेवलपमेंट सोसाइटी के इवेंट सेक्रेटरी जगदीप भल्ला ने खेलों के भविष्य और सतत् विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान धर्मशाला में ही खेलों का और उनसे जुड़े पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
बाह्य खेलों में सतत् प्रक्रिया: रोमांच के साथ जिम्मेदारी सेशन में आठ समुद्रों में सेलिंग कर चुकी लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जमवाल, तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुके नेपाल निवासी दावा स्टीवन और एक समाचार पत्र के राज्य संपादक नवनीत शर्मा ने बाह्य खेलों और साहसिक गतिविधियों में अमल में लाई जाने वाली प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की।
इसी तरह नई पीढ़ी के खेल उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली तकनीकें विषय सहित बाह्य खेलों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: लघु उद्योगों के लिए अवसर और चुनौतियां, सुरक्षा मानक और प्रमाणीकरण, बाह्य खेलों में युवाओं के लिए अवसर और चुनौतियां विषयों पर भी विशेषज्ञों ने चर्चा की।
इसके बाद सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और आयोजक जगदीप भल्ला ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया। भारत सरकार के लघु उद्योग विभाग के अनुभाग अधिकारी हेमंत शर्मा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन वायर ड्रॉइंग डेवलपमेंट सोसायटी ने भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के समर्थन के साथ किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।