एचपीसीए मेन अंडर 14 टीम का चयन 10 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now


धर्मशाला, 03 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा आम अंडर 14 (मेन) टीम के चयन के लिए 10 जनवरी को ट्रायल्स रखे हैं। ट्रायल्स प्रक्रिया ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। एचपीसीए के सचिव मनुज शर्मा ने बताया कि ट्रायल्स में हिस्सा के लिए खिलाड़ी को हिमाचली बोनाफाइड होना जरूरी है। इस ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी का जन्म एक सितंबर 2011 या उसके बाद होना चाहिए। प्रतिभागी को अपने साथ बोनाफाइड, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, स्कूल प्रमाणपत्र तथा पासपोर्ट लाना होगा। इन ट्रायल्स में वही खिलाड़ी हिस्सा के सकेंगे जो पहले से ही एचपीसीए के साथ पंजीकृत हैं। टीम का चयन वर्ष 2025-26 सत्र के लिए किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story