एचपीसीए ने शेष दो रणजी मैचों के लिए घोषित की टीम, अंकुश बैंस को कमान
धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी एलीट टूर्नामेंट 2025-26 के शेष दो लीग मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। एचपीसीए की इस टीम की कमान अंकुश बैंस को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में आर्यव्रत शर्मा, एकांत सेन, मृदुल सुरोच, रोहित कुमार, अभिषेक, आकाश वशिष्ठ, इनेश महाजन, आर्यमन सिंह पुखराज मान, मयंक डागर, मुकुल नेगी, नवीन कंवर, निखिल गंगटा, रजत वर्मा, दिवेश शर्मा, अंकित कलसी तथा रितिक कालिया शामिल हैं।
वहीं टीम स्टाफ में वीआरवी सिंह टीम के मुख्य कोच होंगे। शकुन सैनी सहायक कोच, आशीष नारंग फील्डिंग कोच, सौरभ ठाकुर फिजियो, जरनैल सिंह ट्रेनर, अंकित अरोरा वीडियो विश्लेषक, ब्रजेश शर्मा मसाजर, पुनीत सैनी साइड आर्म, भूपेश्वर साइड आर्म जबकि राजेश पुरी बतौर मैनेजर टीम में शामिल किए गए हैं।
एचपीसीए के लीग मैचों का शेड्यूल
हिमाचल 22 से 25 जनवरी को राजस्थान के साथ जयपुर में पहला मैच खेलेगा। वहीं 29 जनवरी से एक फरवरी तक हिमाचल दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर के साथ अपने घर में हमीरपुर के अमतर के मैदान में खेलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

