बिलासपुर ने जीता हिमाचल यूनिवर्सिटी अंतर राजकीय कबड्डी टूर्नामेंट

WhatsApp Channel Join Now
बिलासपुर ने जीता हिमाचल यूनिवर्सिटी अंतर राजकीय कबड्डी टूर्नामेंट


बिलासपुर ने जीता हिमाचल यूनिवर्सिटी अंतर राजकीय कबड्डी टूर्नामेंट


धर्मशाला, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर प्रथम, भोरंज और मंडी रहे दूसरे व तीसरे स्थान पर किसी भी प्रकार के नशों या असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि युवा अपने आप को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें और स्वयं को स्वस्थ व व्यस्त रखने के लिए खेलों से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में आयोजित चार दिवसीय हिमाचल यूनिवर्सिटी अंतर राजकीय कबड्डी टूर्नामेंट के समापन में शनिवार को बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने यह बात कही। ‘खुद भी जागो औरों को भी जगाएं, नशा मुक्त अभियान चलाएं’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता के समापन में बतौर शिरकत करते हुए उपायुक्त ने विजेता टीमों को पुरस्कारों से नवाजा।

इस दौरान राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर प्रथम, राजकीय महाविद्यालय भोरंज द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय मंडी तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश के 65 महाविद्यालयों के 780 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उपायुक्त ने प्रदेश भर से आए युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज तो युवाओं के उज्जवल भविषय के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं लेकिन युवाओं को स्वयं भी अपनी जिम्मेदार लेने की आवश्यकता है। खुद को अच्छे माहौल और सकारात्मक व रचनात्मक लोगों के बीच रखने के लिए युवाओं को प्रयास करते रहना चाहिए।

उपायुक्त ने अपनी दिनचर्या में पढ़ाई के साथ-साथ कोई कला-कौशल और खेलों को सम्मिलित करने का आह्वान युवाओं से किया। उन्होंने कहा कि यही समय है जब हम अपने और देश-समाज के भविषय के लिए कार्य कर सकते हैं। युवावस्था का समय यदि हमने सही दिशा में निकाल लिया तो आगे की सभी राहें अच्छी ही होंगी। इसलिए युवाओं को पूरी गंभीरता के साथ अपने व्यक्तित्व निर्माण और समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story