भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पंहुचे धर्मशाला, टीम इंडिया ने किया वार्मअप

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पंहुचे धर्मशाला, टीम इंडिया ने किया वार्मअप
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पंहुचे धर्मशाला, टीम इंडिया ने किया वार्मअप


धर्मशाला, 05 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा भी मंगलवार को धर्मशाला पंहुच गए। बिलासपुर में एक कार्यक्रम के बाद टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ के साथ हेलीकॉप्टर से सीधे धर्मशाला में पहुंचे। दोपहर को धर्मशाला स्टेडियम में चक्कर लगाते हुए हिट-मैन के हेलीकॉप्टर ने सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में लैंडिंग की। इसके बाद कोच व टीम इंडिया के कैप्टन ने अभ्यास कर रही भारतीय टीम को ज्वाईन किया।

इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ व गेंदबाजी के कोच सहित कैप्टन के साथ मिलकर अंतिम मैच में जीत दर्ज करने को रणनीति बनाई। इसके साथ ही बल्लेबाजों को अभ्यास करवाने व गेंदबाजों को टिप्स देने में जुट गए। इससे पहले भारतीय टीम के सभी खिलाडिय़ों ने धर्मशाला मैदान में दौड़ लगाते हुए व विभिन्न एक्सरसाईज कर वार्मअप किया। इस दौरान टीम के सभी खिलाडिय़ों ने फिल्डिग़ं का अभ्यास करते हुए डायरेक्ट हिट के लिए विकेट पर निशाने भी लगाए।

भारतीय टीम की ओर से कैप्टन रोहित शर्मा, उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयस्वाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, विकेटकीपर केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप ने वार्मअप के साथ नेट में जमकर शॉट व गेंदबाजी में हाथ आजमाया।

इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला स्टेडियम में बहाया पसीना

धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सात मार्च से इंडिया ओर इंग्लैंड टीमों के मध्य टेस्ट मैच खेला जाना है। इसको लेकर इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पसीना बहाते हुए भी नजर आए। इंग्लैंड टीम के खिलाडियों को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचाया गया। इंग्लैंड टीम के खिलाडिय़ों ने सबसे पहले धर्मशाला क्रिकेट मैदान का जायजा लिया, ओर साथ ही मैच के दौरान पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है उसका लेकर भी पिच एक्यूरेटर से खिलाड़ी बातचीत करते हुए दिखे। इंग्लैंड टीम के खिलाडिय़ों ने स्टेडियम में वार्मअप किया, ओर उसके बाद खिलाड़ी नेट अभ्यास के लिए चले गए। वहीं कुछ खिलाड़ी धर्मशाला की धौलाधार पर्वत पर हुए ताजा हिमपात के बाद सेल्फी भी लेते हुए नजर आए। वहीं खिलाडिय़ों की बातचीत में वह केप्टाउन ओर धर्मशाला के मौसम ओर मैदान के संबंध में तुलनात्मक अध्यनन करते हुए दिखे। इस दौरान जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, कप्तान बेन स्टोक्स, विकेटकीपर बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन धर्मशाला में खूब पसीना बहाया।

इंग्लैंड टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स भी नेट अभ्यास में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। बता दें की इस सीरिज को इंग्लैंड टीम पहले ही हार चुकी है, लेकिन इस पांचवें टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के इरादे से टीम के खिलाड़ी धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे। वहीं दोनों टीमे इस मैच को जीतने के लिए भरपूर प्रयास करेंगी। भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्वीन जोकि इसी सीरीज में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं, उनका यह 100वां टेस्ट है, ओर इंग्लैंड टीम आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर कड़ी हार से बचना चाहेगी।

बुधवार को ये रहेगा अभ्यास का शैडयूल

भारत-इंग्लैंड के धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमें बुधवार को भी अभ्यास करेंगी। इसके तहत बुधवार को सुबह साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे भारतीय टीम जबकि दोपहर बाद डेढ़ से साढ़े चार बजे तक इंग्लैंड की टीम अभ्यास करेगी। उधर, एसपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि शैडयूल के तहत अभ्यास सत्र करवाए जा रहे हैं, जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story