हिमाचल की महिला T20 टीम का गठन, कप्तान बनीं सुषमा वर्मा
धर्मशाला, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बीसीसीआई वूमेन T20 प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम की घोषणा कर दी गई है। 15 सदस्यीय इस टीम की कमान सुषमा वर्मा को सौंपी गई है। हिमाचल को प्रतियोगिता के ग्रुप डी में रखा गया है और वह अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को केरल के खिलाफ खेलेगा।
टीम की आगामी भिड़ंत इस प्रकार है:
17 अक्टूबर: केरल18 अक्टूबर: हरियाणा20 अक्टूबर: यूनियन टेरिटरी चंडीगढ़24 अक्टूबर: रेलवे26 अक्टूबर: त्रिपुरा28 अक्टूबर: सिक्किम
यह सभी मैच लखनऊ में खेले जाएंगे।
घोषित टीम में सुषमा वर्मा के अलावा हरलीन कौर, निकिता चौहान, सोनल ठाकुर, नीना चौधरी, शिवांगी सिंह, मोनिका देवी, पूजा नेगी, सुष्मिता नेगी, यमुना राणा, वासुवी फिष्टा, ज्योति ठाकुर, कशिश वर्मा और प्राची चौहान शामिल हैं। टीम का कोच पवन सेन और सहायक कोच शिवानी शर्मा नियुक्त किए गए हैं।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि हिमाचल की टीम प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि सुषमा वर्मा जैसी अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के नेतृत्व में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। उल्लेखनीय है कि सुषमा वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं और वह एक कुशल विकेटकीपर के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज भी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।