एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप : चार राउंड के बाद भारत के सुशांत ठाकुर ने बनाई बढ़त

एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप : चार राउंड के बाद भारत के सुशांत ठाकुर ने बनाई बढ़त
WhatsApp Channel Join Now


एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप : चार राउंड के बाद भारत के सुशांत ठाकुर ने बनाई बढ़त


धर्मशाला, 15 नवंबर (हि.स.)। धर्मशाला के नरवाणा में चल रहे धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप में दो दिन में हुए कुल चार राउंड में बुधवार को भारत सुशांत ठाकुर ने बढ़त बनाई है। वह 63 के स्कोर के साथ ओवरऑल में आगे चल रहे हैं। ओवरऑल में ही भारत के यशपाल दूसरे तथा भारत के ही योगराज तीसरे नंबर में पहुंचे हैं। महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ने अपनी बढ़त कायम रखी है।

चार राउंड के बाद महिला वर्ग में तरन्नुम पहले, भारत की अलिशा दूसरे तथा आस्ट्रिया की पोलिना तीसरे नंबर पर हैं। टीम कैटागिरी में पायलट अमित कुमार, राजीव ठाकुर, रंजीत सिंह व शिवराज ठाकुर की टीम पहले, यशपाल, अश्वनी ठाकुर, योगराज व मनोज कुमार की टीम दूसरे तथा शिवजीत ठाकुर, सुशांत ठाकुर, अमन थापा व सोहन ठाकुर की टीम तीसरे स्थान पर चल रही है।

वहीं, बुधवार को हुए राउंड तीन में ओवरऑल में यशपाल पहले, सुशांत ठाकुर दूसरे तथा सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहे। जबकि चौथे राउंड में नेपाल के अमन थापा पहले, भारत के योगराज दूसरे तथा भारत के ही पवन कुमार नेगी तीसरे स्थान में रहे। लेकिन चार राउंड के कुल अंको के बाद ओवरऑल में मंगलवार तक आगे चल रहे अमन थापा पीछे रह गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story