धौलाधार एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वल्र्ड कप: नेपाल के अमन थापा बने ओवरआॅल विजेता

धौलाधार एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वल्र्ड कप: नेपाल के अमन थापा बने ओवरआॅल विजेता
WhatsApp Channel Join Now
धौलाधार एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वल्र्ड कप: नेपाल के अमन थापा बने ओवरआॅल विजेता


धर्मशाला, 17 नवंबर (हि.स.)। धर्मशाला के नरवाना कस्बा में पहली बार आयोजित धौलाधार एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वल्र्ड कप में नेपाल के पॉयलट अमन थापा विजेता बने हैं। प्रतियोगिता की ओवरआल ट्रॉफी अमन थापा ने अपने नाम की है जबकि दूसरे स्थान पर भारत के अक्षय कुमार और तीसरे स्थान पर सुशांत ठाकुर ने बाजी मारी है। वहीं महिला वर्ग में तरन्नुम ठाकुर विजेता बनी है। जबकि स्वप्ना कुमारी उपविजेता तथा विदेशी पॉयलट पॉलिन परिच तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह भारतीय वर्ग में अक्षय कुमार पहले, सुशांत ठाकुर दूसरे और योग राज तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा टीम वर्ग में आकाश एडवेंचर की टीम विजेता बनी। जबकि एन्टी ग्रेविटी के टीम दूसरे तथा आकाश एडवेंचर एक की टीम तीसरे स्थान पर रही।

उधर विजेताओं को स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने पुरस्कार दिए।

विजेताओं में ओवरऑल वर्ग में अमन थापा को डेढ़ लाख, द्वितीय विजेता अक्षय कुमार को एक लाख जबकि तीसरे विजेता को 75 हजार की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई।

इसके अलावा भारतीय वर्ग में विजेता अक्षय कुमार को 50 हजार, सुशांत ठाकुर को 30 हजार तथा योग राज को 20 हजार की राशि दी गई।

वहीं महिला वर्ग में विजेता तरन्नुम ठाकुर को 50 हजार, उप विजेता स्वप्ना कुमारी को 30 हजार तथा पॉलिन परिच को 20 हजार की राशि बतौर विजेता दी गई। इसी तरह टीम वर्ग में विजेता टीम को 50 हजार, उपविजेता को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रही टीम को 20 हजार की राशि दी गई।

गौरतलब है कि बीते 13 नवंबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चली जिसका आज शुक्रवार को समापन हुआ। इस में भारत सहित विदेशों के 66 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

पैराग्लाइडिंग के लिये खोला जाएगा ट्रेनिंग संस्थान: सुधीर शर्मा

स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि नरवाणा कस्बा में पैराग्लाइडिंग के लिये अधिक बेहतर सुविधाओं को सृजित किया जायेगा तथा ट्रेनिंग संस्थान भी खोला जाएगा ताकि युवाओं को पैराग्लाइडिंग के प्रति प्रेरित किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा युवा रोजगार प्राप्त कर सकें। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला की खूबसूरत वादियां एवं यहां की आबोहवा देश-विदेश से सैलानियों को वर्षभर आकर्षित करती रही हैं। इसके दृष्टिगत ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग तथा रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को विशेष तौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story