ओडिशा की मेजबानी में 09 जनवरी 2024 से शुरू होगा कलिंगा सुपर कप

ओडिशा की मेजबानी में 09 जनवरी 2024 से शुरू होगा कलिंगा सुपर कप
WhatsApp Channel Join Now
ओडिशा की मेजबानी में 09 जनवरी 2024 से शुरू होगा कलिंगा सुपर कप


नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स.)। कलिंगा सुपर फुटबॉल कप, 9 जनवरी 2024 से ओडिशा में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। मैच ओडिशा में दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित करने की योजना है।

इंडियन सुपर लीग और आई-लीग दोनों टीमों को वार्षिक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। टूर्नामेंट के प्रारूप में चार-चार टीमों के चार समूह होंगे, जो आपस में सिंगल-लेग मैच खेलेंगे। ग्रुप विजेता सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे, जिसके बाद 28 जनवरी, 2024 को फाइनल खेला जाएगा।

आई-लीग टीमें कलिंगा सुपर कप के ग्रुप चरण में पहुंचने के लिए क्वालीफायर खेलेगी जहां ग्रुप चरण में उनके लिए चार स्थान आरक्षित किए गए हैं।

कलिंगा सुपर कप के चैंपियंस को एएफसी 2023-24 सीज़न के एसीएल 2 प्रारंभिक चरण में खेलने के लिए नामांकित किया जाएगा।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हमने पहले जो निर्णय लिया था, उसके अनुसार वार्षिक सुपर कप टूर्नामेंट अब बड़े और व्यापक परिप्रेक्ष्य में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट अब कलिंगा सुपर कप के नाम से जाना जाएगा और जनवरी 2024 में ओडिशा में खेला जाएगा। यह भारतीय घरेलू फुटबॉल के लिए एक सकारात्मक विकास है। मुझे विश्वास है कि कलिंगा सुपर कप आयोजन और दर्शकों की दिलचस्पी दोनों ही दृष्टि से जबरदस्त हिट होगा।''

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story