रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग: कालीकट हीरोज ने चेन्नई ब्लिट्ज को हराकर किया बाहर, सीधे सेटों में रौंदा
चेन्नई, 10 मार्च (हि.स.)। कालीकट हीरोज ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ब्लिट्ज को सीधे सेटों में 15-13, 15-13, 15-12 से हराकर ए23 द्वारा संचालित रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन में टॉप स्थान पर रहते हुए लीग चरण का समापन किया। इस हार के बाद चेन्नई ब्लिट्ज की टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि मुंबई मीटियोज ने सुपर-5 में अंतिम स्थान हासिल कर लिया। जेरोम विनीत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कालीकट हीरोज ने मैच के शुरुआत में ही आक्रमण करने के लिए मोहन उक्रापांडियन पर भरोसा किया और उन्होंने अपने मिडल ब्लॉकर डेनियल और विकास को गेंद थमाकर चेन्नई को चौंका दिया। जोन 2 से दिलीप की स्पाइकिंग के साथ चेन्नई ने हालांकि जवाबी हमला जरूर किया और इसके बाद उसने जोएल की सुपर सर्व के दम पर खुद को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन जेरोम की तेज स्पाइक्स ने मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद कालीकट ने कप्तान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई ब्लिट्ज की डिफेंस को झकझोर दिया और कालीकट हीरोज ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली।
कालीकट के कप्तान ने अपने अटैकिंग खेल से जेरोम को पास देना जारी रखा। इसके बाद पेरोटो ने आक्रामक तरीके से सर्व करना शुरू किया और कालीकट की टीम ने इससे मुकाबले में अपनी लय बरकरार रखी। जोएल और दिलिप के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, चेन्नई की टीम कालीकट के लगातार हमलों से नहीं निपट पा रही थी। मिडल से विकास के ऑलराउंड खेल के सहारे कालीकट हीरोज ने मैच को अपने नियंत्रण में कर लिया।
लिबरो रामा के अचानक चोटिल होने के कारण चेन्नई को प्रबा को कोर्ट पर लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कालीकट हीरोज की टीम ने फिर अपनी आक्रामक सर्व के साथ सब्स्टिट्यूट लिबरो के खिलाफ अटैक करना शुरू कर दिया। चेन्नई के कमजोर डिफेंस के लिए जेरोम के अटैक को रोक पाना मुश्किल लग रहा था। हालांकि मेजबान टीम ने अपनी जुझारूपन का भरपूर प्रदर्शन किया। लेकिन जेरोम के लगातार अटैकिंग खेल के दम पर कालीकट हीरोज की टीम ने मैच को सीधे सेटों में जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।