कबड्डी : पूर्वोत्तर रेलवे ने सहारनपुर को हराया, शामली ने आजमगढ़ को दी मात

कबड्डी : पूर्वोत्तर रेलवे ने सहारनपुर को हराया, शामली ने आजमगढ़ को दी मात
WhatsApp Channel Join Now
कबड्डी : पूर्वोत्तर रेलवे ने सहारनपुर को हराया, शामली ने आजमगढ़ को दी मात


लखनऊ, 09 मार्च (हि.स.)। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तीन दिवसीय सीनियर मेन्स स्टेट सुपर कबड्डी चैम्पियनशिप लीग में 13 मैच खेले गये, जिसमें खिलाड़ियों ने विजय के लिए जमकर पसीने बहाये। इन प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे ने सहारनपुर को हरा दिया। वहीं शामली ने आजमगढ़ को मात दे दी।

इस प्रतियोगिता में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे। वहीं अन्य अतिथियों में उप्र कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे। पहला मैच शामली और आजगढ़ के बीच हुआ। इसमें शुरू में दोनों टीमें बराबर पर चलती रहीं, लेकिन कुछ समय में ही शामली आगे निकल गया और आजगढ़ को 29-19 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं उप्र पुलिस और जौनपुर के बीच हुए मैच में पुलिस शुरू से ही हावी रही और जौनपुर को 50-25 से मात दे दी। वहीं गाजियाबाद ने गाजीपुर को 33-26 से हरा दिया।

बिजनौर और अमेठी हास्टल के बीच भी शुरू में कांटे का टक्कर हुआ, लेकिन बिजनौर की टीम ने बढ़त बना ली। बिजनौर ने अमेठी को 35-21 से हरा दिया। पूर्वोत्तर रेलवे ने सहारनपुर को 51-32 से हराया। वहीं गौतमबुध नगर ने भदोही को 23 -07 के भारी अंतर से मात दी। मुज़फ्फरनगर ने लखनऊ को 33-19 से, बुलंदशहर ने बलिया को 47-14 से, उप्र पुलिस ने आजमगढ़ को 36-20 से, शामली ने जौनपुर को 39-23 से, सहारनपुर ने भदोही को 27-12 से, बुलंदशहर ने वाराणसी को 56-35 से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story