खेल दिवस : कबड्डी प्रतियोगिता में मड़ियाहूं की टीम रामनगर को पराजित कर बनी विजेता
जौनपुर, 29 अगस्त (हि. स.)। हॉकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर गुरूवार को उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 26 से 31 अगस्त तक समस्त जनपदों में बृहद खेल प्रतियोगितायें आयोजित है। जिसके क्रम में गुरुवार को इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जनपद स्तरीय 14 वर्षीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मड़ियाहॅू की टीम विजेता रही।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के सचिव रविचन्द्र यादव ने किया। उन्होंने विजेता, उप विजेता टीमों के साथ ही निर्णायकों को पुरस्कृत किया। पहला मैच सहकारी इण्टर कालेज मेहरांवा व शाहगंज के मध्य खेला गया। जिसमें शाहगंज की टीम 50-31 से विजेता रही। दूसरा मैच मड़ियाहॅू व भोपतपुर के मध्य खेला गया, जिसमें मड़ियाहॅू की टीम 31-20 से विजेता रही। तीसरा मैच शाहगंज व सिरकोनी के मध्य खेला गया। जिसमें शाहगंज की टीम 26-22 से विजेता रही। चौथा मैच रामनगर व स्टेडियम जौनपुर के मध्य खेला गया। जिसमें रामनगर की टीम 35-20 से विजेता रही। पांचवा मैच के0के0 एकडेमी व बदलापुर टीम के मध्य खेला गया, जिसमें बदलापुर 19-14 के स्कोर से विजयी हुई।
पहला सेमीफाइनल मैच मड़ियाहॅू व शाहगंज की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मड़ियाहॅू की टीम 28-22 से विजेता हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच रामनगर व बदलापुर के मध्य खेला गया। जिसमें रामनगर की टीम 32-11 से विजेता रही। फाइनल मैच मड़ियाहॅू व रामनगर के मध्य खेला गया। जिसमें मड़ियाहॅू की टीम 30-20 से विजेता रही। शिवम यादव रामनगर से प्रीतेश यादव मड़ियाहॅू की टीम से जबरदस्त प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।