जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत ने 17 पदकों के साथ किया अभियान का समापन

जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत ने 17 पदकों के साथ किया अभियान का समापन
WhatsApp Channel Join Now
जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारत ने 17 पदकों के साथ किया अभियान का समापन


नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। अर्मेनिया के येरेवन में 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले 2023 आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने 17 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया। भारत की युवा मुक्केबाज पायल, निशा और आकांशा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

पायल ने लड़कियों के 48 किग्रा फाइनल में सर्वसम्मत निर्णय से अर्मेनिया की स्थानीय पसंदीदा पेट्रोसियन हेघिन को हराकर भारत को प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

बाद में, एशियाई युवा चैंपियन निशा और आकांशा उम्मीदों पर खरे उतरीं। निशा (52 किग्रा) और आकांशा (70 किग्रा) ने क्रमशः ताजिकिस्तान की अब्दुल्लाओएवा फरिनोज़ और रूस की तैमाज़ोवा एलिसैवेटा को 5-0 के समान अंतर से हराया।

इस बीच, अंतिम दिन तीन अन्य लड़कियां - विनी (57 किग्रा), सृष्टि (63 किग्रा) और मेघा (80 किग्रा) ने अपने-अपने स्वर्ण पदक मुकाबलों में हार के बाद रजत पदक जीता।

लड़कों के वर्ग में, साहिल (75 किग्रा) और हेमंत (80 किग्रा) ने अपने-अपने फाइनल में 0-5 से हारने के बाद भारतीय तालिका में रजत पदक जोड़े। जतिन (54 किग्रा) ने रोमांचक मुकाबले में 1-4 से हारने से पहले कजाकिस्तान के तुलेबेक नुरासिल के खिलाफ भी कड़ी चुनौती पेश की थी।

प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का दबदबा रहा क्योंकि 26 सदस्यीय टीम ने तीन स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य पदक सहित 17 पदक हासिल किए। कुल मिलाकर, 12 भारतीयों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जो इस संस्करण में किसी भी अन्य देश से अधिक था।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story