जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
मुरादाबाद, 29 अगस्त (हि.स.)। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के निर्देशानुसार स्व. मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को बालक/बालिका वर्ग की जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बालिका वर्ग 25 किलोभार में प्रथम तनविका, द्वितीय मायरा, तृतीय मानवी रहीं। प्लस 30 किलो में प्रथम मान्या, द्वितीय स्थान हिमांशी, प्लस 35 किलो में प्रथम स्थान लगन, द्वितीय स्थान कविता व तृतीय स्थान परी और रोनक का रहा। प्लस 40 किलो में प्रथम सुहानी द्वितीय कर्निका तृतीय राधिका व तनवी रही। प्लस 50 किलो में प्रथम स्थान पर लकी, प्लस 55 किलो में प्रथम मुन्नी चौधरी, द्वितीय ख्याति, बालक वर्ग प्लस प्रथम स्थान कार्तिक, द्वितीय रुद्राक्ष हिमांशु द्वितीय आदित्य तृतीय रूद्राक्ष प्लस 30 किलो प्रथम स्थानआयुषमान तृतीय यश प्लस 35 किल प्रथम स्थान अभिनव द्वितीय स्थान अर्थव तृतीय स्थान विराट प्लस 40 प्रथम यश तृतीय, हर्षित अभिनव प्लस 50 किलो प्रथम आयुष द्वितीय अर्पित तृतीय, आशु प्लस 55किलो में प्रथम आदित्य द्वितीय सत्यम तृतीय शुभ दुष्यन्त रहे।
निर्णायक मंडल में रुचि अग्रवाल, प्रिया दिवाकर, निशान्त, पिन्टू सैनी, अंजलि, श्रद्धा रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुहेल अहमद, सचिव जूडो ब्लाइन्ड पेरानार्मल जूडो संस्था ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी प्रेम कुमार ने किया। इस अवसर पर सचिन विश्नोई फुटबाल प्रशिक्षक, ललिता चौहान एथलेटिक्स प्रशिक्षक, नेहा हॉकी प्रशिक्षक, मौ आसिफ सिद्दीकी बैडमिन्टन प्रशिक्षक, निशा वालीबाल प्रशिक्षक, सीएल वर्मा, प्रदीप सक्सैना, नरेश पाल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।