जॉर्डन ने दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार एशियाई कप के फाइनल में किया प्रवेश

जॉर्डन ने दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार एशियाई कप के फाइनल में किया प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now
जॉर्डन ने दक्षिण कोरिया को हराकर पहली बार एशियाई कप के फाइनल में किया प्रवेश


दोहा, 7 फ़रवरी (हि.स.)। जॉर्डन ने मंगलवार को यहां यज़ान अल नैमत और मौसा अल तमारी के गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर पहली बार एएफसी एशियाई कप के फाइनल में प्रवेश किया।

ग्रुप चरण में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर खेली थीं। सात संस्करणों में यह दक्षिण कोरिया का पांचवां एएफसी एशियाई कप सेमीफाइनल था। लेकिन दक्षिण कोरिया से 64 स्थान नीचे रैंकिंग वाला जॉर्डन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा था।

मैच की शुरुआत में जॉर्डन ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन शूटिंग के कई अच्छे मौके गंवाए। दक्षिण कोरिया धीरे-धीरे मैच में आगे बढ़ता गया, 19वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर सोन ह्युंग-मिन के प्रयास को ऑफसाइड करार दिया गया।

मैच के 53वें मिनट में अल तामरी के सही समय पर मिले पास को अल नैमत ने गोल पोस्ट में डालकर जॉर्डन को 1-0 की बढ़त दिला दी।

जॉर्डन ने 13 मिनट बाद फिर से हमला किया और इस बार अल तमारी ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

दक्षिण कोरिया के मुख्य कोच जुर्गन क्लिंसमैन ने सिन्हुआ के हवाले से कहा, मैं बहुत निराश हूं। मैं गुस्से में हूं क्योंकि हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।

क्लिंसमैन ने कहा, यह एक ऐसी टीम है जो बढ़ रही है और अगले विश्व कप के लिए इसे अभी भी विकसित होने की जरूरत है। हमारे आगे बहुत काम है। इसके अलावा, मैं कुछ भी नहीं सोच रहा हूं।

फाइनल में जॉर्डन का मुकाबला ईरान या मौजूदा चैंपियन कतर से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story