ऑल इंडिया क्वान की डो में चैंपियन बनी श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी
झुंझुनू, 28 अप्रैल (हि.स.)। श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू ने तीन दिन तक चली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैंपियनशिप में 9 गोल्ड मैडल, 2 सिल्वर मैडल व 3 ब्रांज मैडल जीतकर महिला व पुरूष वर्ग में पहला स्थान हासिल किया और ओवरऑल चैपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता खिलाडियों को यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ विनोद टिबडेवाला व वाइस चांसलर डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल की उपस्थिति में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों ने ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया।
श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैंपियनशिप में देश की 34 यूनिवर्सिटीज के 250 प्रतिभाशाली खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। चैंपियनशिप के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एआईयू के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ देश में 1000 से अधिक यूनिवर्सिटीज में खेल व संस्कृति क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा तराशने का काम करता है। उनकी जिम्मेदारी एक अभिभावक, एक मां की भांति हो जाती है, जिसे सभी को बराबर अवसर उपलब्ध करवाने होते हैं।
उन्होंने कहा श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग देशभर के युवाओं के लिए होना चाहिए। उन्होंने इस कडी में आगामी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव की मेजबानी यूनिवर्सिटी को देने की घोषणा की, ताकि राजस्थान के इलाके की समृद्ध संस्कृति का देश के हर कोने के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ आदान-प्रदान करवाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।