उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय को हराकर झांसी डिवीजन बनी चैम्पियन
--अंतरमंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण
प्र्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन तथा पुरस्कार वितरण महाप्रबंधक रविंद्र गोयल की अध्यक्षता में किया गया। झांसी डिवीजन ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय को 21 रन से हराकर अंतर मंडलीय रेलवे टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल, झांसी मंडल, आगरा मंडल, झांसी वर्कशॉप, रेल सुरक्षा बल एवं मुख्यालय सहित कुल 06 टीमों ने हिस्सा लिया। रेलगांव सूबेदारगंज मैदान पर शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर झांसी डिवीजन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन (कार्तिकेय कुशवाहा 65 नाबाद, हर्ष ठाकुर 29, मोहम्मद आरिफ 23, वरुण 3-15, जिम 1-19, दानिश अली 1-34) बनाए। जवाब में उमरे मुख्यालय की पूरी टीम 19.3 ओवर में 119 रन (ऋषभ मिश्रा 54, दानिश अली 19, रविंद्र आनंद 14, गौरव कुंते 3-07, पवनदीप सिंह 3-15, मुदस्सर खान 2-21) पर सिमट गई।
मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रवींद्र गोयल ने दोनों टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया। गौरव कुंते को मैन ऑफ द मैच, हर्ष ठाकुर को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, पवनदीप सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, संदीप यादव को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, जाहिद अली को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर एवं प्रथम मिश्र को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ बी.पी सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।