जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक मुख्य कोच नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्णकालिक मुख्य कोच नियुक्त


नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले टीम के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें पूर्णकालिक मुख्य कोच का दर्जा दे दिया गया है।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि श्रीलंका क्रिकेट सनथ जयसूर्या को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा करता है। एसएलसी ने आगे लिखा कि श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया दौरों में टीम के अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, जहां जयसूर्या ‘अंतरिम मुख्य कोच’ के रूप में प्रभारी थे।

श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि उनकी यह नियुक्ति एक अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगी तथा 31 मार्च 2026 तक रहेगी।

जयसूर्या के अंतरिम मुख्य कोच रहने के दौरान श्रीलंका टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ महीने पहले श्रीलंका टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। पहला गेम बराबरी पर समाप्त हुआ और फिर अगले दो गेम जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर भी श्रीलंका ने टेस्ट मैच जीता। फिर न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जयसूर्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 110 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6973 रन बनाए और और 98 विकेट भी चटकाए। वहीं 445 वनडे मैचों में उन्होंने 13,430 रन बनाए। वनडे मैचों में 323 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा 31 टी20 मैचों में 629 रन बनाए। हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story