जय शाह ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा भावनात्मक नोट, जताया आभार

WhatsApp Channel Join Now
जय शाह ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा भावनात्मक नोट, जताया आभार


जय शाह ने राहुल द्रविड़ के लिए लिखा भावनात्मक नोट, जताया आभार


नई दिल्ली, 9 जुलाई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के लिए एक भावनात्मक संदेश लिखा और टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में उनके 'अत्यधिक सफल कार्यकाल' के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच के समापन के बाद समाप्त हो गया, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर 17 साल बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती।

जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक प्रमुख ताकत के रूप में उभरा।

शाह ने एक्स पर लिखा, मैं राहुल द्रविड़ के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिनका मुख्य कोच के रूप में बेहद सफल कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनके मार्गदर्शन में, टीम इंडिया सभी प्रारूपों में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरी, जिसमें आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप चैंपियन का ताज पहनाया जाना भी शामिल है! उनकी रणनीतिक तीक्ष्णता, प्रतिभा को निखारने के निरंतर प्रयास और अनुकरणीय नेतृत्व ने टीम के भीतर उत्कृष्टता की संस्कृति को स्थापित किया है और यही वह विरासत भी है जो वे अपने पीछे छोड़ गए हैं। भारतीय ड्रेसिंग रूम आज एक एकजुट इकाई है जो चुनौतियों के बीच एक साथ खड़ी है और एक-दूसरे की सफलता का आनंद उठाती है।

बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट के अगले मुख्य कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने मंगलवार को एक्स के माध्यम से उक्त घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story