वर्ष 2027 तक स्पेनिश लीग ला लीगा के अध्यक्ष बने रहेंगे जेवियर टेवास
मैड्रिड, 6 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल प्रोफेशनल फुटबॉल लीग (ला लीगा) के चुनाव आयोग ने मंगलवार को जेवियर टेवास मेड्रानो के स्पेनिश लीग (ला लीगा) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की। टेवास इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे, जिसे उन्होंने पहली बार 2013 में संभाला था। वह 2027 तक लीग के अध्यक्ष बने रहेंगे।
लीग ने कहा कि 14 दिसंबर को टेवास की आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष के रूप में पुष्टि की जाएगी। हालाँकि, यदि चुनाव आयोग के प्रस्तावों के खिलाफ कोई अपील दर्ज नहीं की जाती है, तो अपील दर्ज करने की समय सीमा से पहले टेवास को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना जा सकता है।
61 वर्षीय टेवास को लीग के प्रसारण अधिकार बिक्री के सफल पुनर्गठन के साथ-साथ लीग के समग्र वित्त और टीमों के सुधार के लिए जाना जाता है।
टेवास स्पेनिश लीग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इंग्लिश प्रीमियर लीग के आधिपत्य को चुनौती देने में मदद करना चाहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।