विश्व कप : न्यूजीलैंड टीम में चोटिल मैट हेनरी के स्थान पर जैमीसन को मिली मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप : न्यूजीलैंड टीम में चोटिल मैट हेनरी के स्थान पर जैमीसन को मिली मंजूरी


नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति ने न्यूजीलैंड टीम में चोटिल तेज गेंदबाज मैट हेनरी के प्रतिस्थापन के रूप में काइल जैमीसन को मंजूरी दे दी है।

13 एकदिवसीय मैच खेल चुके जैमीसन को बुधवार को पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हेनरी के बाहर होने के बाद प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया था।

हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी, एमआरआई स्कैन से पता चला कि उन्हें ग्रेड दो की निचली चोट है जिससे उबरने में कम से कम दो से चार सप्ताह लगेंगे।

बता दें कि न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में चार जीत के साथ शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद, टीम को मेजबान भारत, पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी और 9 नवंबर को उसी स्थान पर श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story