मनिंदर सिंह को रोकने के लिए हमने पांच डिफेंडरों को लगाया: सुनील कुमार
हैदराबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को हैदराबाद में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में बंगाल वॉरियर्स को 42-25 से हरा दिया।
मैच को लेकर जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान सुनील कुमार ने कहा, दोनों टीमों की रक्षा इकाइयों ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उनके रेडरों को पकड़ा और हमारे रेडर भी पकड़े जा रहे थे। हालांकि, अर्जुन ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया। इस बीच, साहुल और अंकुश रक्षा विभाग में डटे रहे और हमारी जीत पक्की हो गई।''
कप्तान ने आगे कहा, हमने पांच डिफेंडरों के साथ खेला क्योंकि मनिंदर सिंह को रोकना आसान नहीं है। हमने खेल में एक समय छह डिफेंडरों के साथ भी खेला। रेजा को मनिंदर को पकड़ने के लिए एक निश्चित स्थिति में रखा गया था और वह बोनस अंक लेने की कोशिश करता रहा।
अर्जुन देशवाल खेल में 15 अंकों के साथ पिंक पैंथर्स की रेडिंग यूनिट में सबसे आगे थे, हालांकि, भवानी राजपूत ने भी खेल में 6 रेड अंकों के साथ योगदान दिया। राजपूत के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर, सुनील ने कहा, भवानी राजपूत ने तब अंक बनाए जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने शुभम शिंदे को आउट करने के बाद हमें बढ़त हासिल की। हमारे पास सात मैच शेष हैं। हम सभी गेम जीतने और अंत में तालिका में सबसे ऊपर रहने की कोशिश करेंगे।
कप्तान ने हैदराबाद में प्रशंसकों के सामने खेलने को लेकर कहा, हैदराबाद में खेलना बहुत अच्छा रहा। प्रशंसक यहां खेल का बहुत अच्छा समर्थन करते हैं। राहुल चौधरी के यहां बहुत सारे प्रशंसक हैं और कबड्डी प्रेमी जयपुर पिंक पैंथर्स का समर्थन करते हैं।
रविवार, 28 जनवरी 2024 को जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मुकाबला पाटलिपुत्र इनडोर स्टेडियम, पटना में बेंगलुरु बुल्स से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।