आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैंपियनशिप: बेदाब्रत भराली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में जीता स्वर्ण

आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैंपियनशिप: बेदाब्रत भराली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में जीता स्वर्ण
WhatsApp Channel Join Now
आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैंपियनशिप: बेदाब्रत भराली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में जीता स्वर्ण


नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। असम के बेदाब्रत भराली ने शनिवार को पेरू के लीमा में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) विश्व युवा चैंपियनशिप में पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

भराली ने दूसरे नंबर पर आये अपने प्रतिस्पर्धी से 12 किग्रा अधिक भार उठाया और कुल 296 (स्नेच में136 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा) किग्रा भार के साथ, जो कि पिछले साल उनके कुल वजन से 29 किग्रा अधिक है, स्वर्ण पदक हासिल किया। पिछले साल वह 67 किग्रा वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे थे।

संयुक्त राज्य अमेरिका के रयान मैकडोनाल्ड कुल 284 किग्रा (स्नैच-125, क्लीन एंड जर्क-159) के भार के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि यूक्रेन के सेरही कोटेलेवस्की कुल 283 किग्रा (स्नैच-130, क्लीन एंड जर्क-153) के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

यह प्रतियोगिता में भारत का दूसरा स्वर्ण था, प्रीतिस्मिता भोई ने महिलाओं के 40 किग्रा में शीर्ष स्थान हासिल किया और इस प्रक्रिया में क्लीन एंड जर्क युवा विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की।

ज्योशना सबर ने महिलाओं के 40 किग्रा में और पायल ने महिलाओं के 45 किग्रा में रजत पदक हासिल किया। पुरुषों की 49 किग्रा स्पर्धा में, झारखंड के बाबूलाल हेम्ब्रोम ने 193 किग्रा (86 107) का भार उठाया, जिससे उन्हें कांस्य पदक हासिल करने में मदद मिली।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story