आईडब्ल्यूएफ विश्व कप: चीन के ली फैबिन ने जीते दो स्वर्ण पदक

आईडब्ल्यूएफ विश्व कप: चीन के ली फैबिन ने जीते दो स्वर्ण पदक
WhatsApp Channel Join Now
आईडब्ल्यूएफ विश्व कप: चीन के ली फैबिन ने जीते दो स्वर्ण पदक


आईडब्ल्यूएफ विश्व कप: चीन के ली फैबिन ने जीते दो स्वर्ण पदक


फुकेत, 3 अप्रैल (हि.स.)। चीन के ली फैबिन मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) विश्व कप में दो स्वर्ण और एक नए विश्व रिकॉर्ड के साथ पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में जगह बनाने के करीब पहुंच गए हैं।

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ने पुरुषों के 61 किग्रा वर्ग में कुल 312 किग्रा (क्लीन एंड जर्क में 166 किग्रा और स्नैच में 146 किग्रा) के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने स्नैच में अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ली ने स्नैच में दो स्वर्ण जीते। संयुक्त राज्य अमेरिका के हैम्पटन मॉरिस (176 किग्रा) के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ क्लीन एंड जर्क में शीर्ष पर रहे। हैम्पटन कुल 302 किग्रा (स्नैच 127 और क्लीन एंड जर्क 176 किग्रा) के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

ली का मुकाबला पुरुषों के 61 किग्रा में टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता शेन लिजुन से था। लेकिन शेन ने स्नैच में अपने तीनों प्रयास विफल कर दिए और प्रतियोगिता से हट गए।

प्रतियोगिता के बाद ली ने सिन्हुआ के हवाले से कहा, पुरुषों की 61 किग्रा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शेन को बहुत अधिक वजन कम करना पड़ा। मुझे पता है कि यह कितना कठिन है। लेकिन मैं हारना बर्दाश्त नहीं कर सकता और मुझे अपना श्रेष्ठ प्रयास करना होगा श्रेष्ठ।

फुकेत में आईडब्ल्यूएफ विश्व कप 11 अप्रैल तक चलेगा और पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में कार्य करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story