टेनिस : बिहार के अभिषेक ने प. बंगाल के आदित्य को दी मात, उप्र के मनु ने दिल्ली के अनूप को हराया
लखनऊ, 24 अगस्त (हि.स.)। आइटा मेंस एक लाख
इनामी टेनिस टूर्नामेंट में विभिन्न प्रदेशों से आये खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाया।
उन्नाद टेनिस एकेडमी में पहले दिन क्वालिफाइंग पहले राउंड में नौ मुकाबले हुए और क्वालिफाइंग
दूसरे राउंड में छह मुकाबले हुए। दूसरे राउंड में बिहार के अभिषेक सिंह ने सीधे मुकाबले
में पश्चिम बंगाल के आदित्य प्रकाश को हरा दिया। वहीं उप्र के मनु सिंह ने दिल्ली के
अनूप को सीधे मुकाबले में मात दी।
एसबीआई के सहयोग से हो रहे टेनिस मुकाबले के
पहले राउंड में पश्चिम बंगाल के उत्पल चौधरी ने उप्र के अंश सक्सेना को सीधे मुकाबले
में 6-4,6-3 से हराया। वहीं उप्र के अनुरूद्ध कुमार ने दिल्ली के सुजीत पाठक को 6-0,
6-1 से मात दे दी। छत्तीसगढ़ के सत्यकाम मिश्रा ने उप्र के सहर्ष पांडेय को 6-3,
6-1 से, उप्र के अनुज कुमार ने उप्र के ही देवांश श्रीवास्तव को 6-4,6-0 से, उप्र के
फैजल किदवई ने उप्र के जय वर्धन को 6-0, 6-3 से, उप्र के मेहर खोसला ने उप्र के ही
अभिषेक यादव को 6-1, 6-1 से हरा दिया।
वहीं हरियाणा के शिवम देवम ने उप्र के दीपक
कुमार यादव को 7-5, 6-0 से हरा दिया। वहीं पश्चिम बंगाल के मो. राशिदुद्दीन ने कर्नाटक
के गणेश के सी को सीधे मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराया, जबकि दिल्ली के सचिन राणा ने
महाराष्ट्र के पार्थ पाटिल को सीधे मुकाबले में 6-0, 6-2 से मात दे दी।
क्वालिफाइंट सेकेंड राउंड के एकल मुकाबले में
उप्र के मनु सिंह ने दिल्ली के अनूप गिरी को 6-2, 6-2 से हरा दिया। वहीं उप्र के गोविंद
मौर्या ने उप्र के ही अतुल्य सिंह को सीधे मुकाबले में मात दी। दिल्ली के आदित्य तिवारी
ने उप्र के सौरभ सिंह को कड़ी टक्कर में 4-6, 7-6, 10-2 से हरा दिया। उप्र के जाय दास
ने दिल्ली के दिपक कुमार को 6-4, 6-3 से हराया। उप्र के यश वर्मा ने आर्यन पांडेय को
6-0, 6-1 से और बिहार के अभिषेक सिंह ने पश्चिम बंगाल के आदित्य प्रकाश को 6-2,
6-2 से हरा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।