हैदराबाद एफसी के सामने अपराजित गोवा की कड़ी चुनौती

हैदराबाद एफसी के सामने अपराजित गोवा की कड़ी चुनौती
WhatsApp Channel Join Now
हैदराबाद एफसी के सामने अपराजित गोवा की कड़ी चुनौती


हैदराबाद, 1 फ़रवरी (हि.स.)। हैदराबाद एफसी और एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 सीजन में फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं, जब हैदराबाद एफसी आज रात अपने घरेलू मैदान गाचीबोवली स्टेडियम में अपराजित गौर्स की मेजबानी करेगी। घरेलू टीम के लिए यह मुकाबला एक कठिन चुनौती होगा, क्योंकि कुछ प्रमुख भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्लब छोड़कर चले गए हैं। लिहाजा अब सारी जिम्मेदारी शेष खिलाड़ियों पर आ गई हैं कि वे इस अवसर पर खरा उतरने का दमखम दिखाएं।

मुख्य कोच थांगबोई सिंग्टो की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने अनजान खिलाड़ियों की क्षमता को सामने लाने की होगी। हैदराबाद एफसी कुछ साल पहले कई युवा भारतीय सितारों को बढ़ावा देने के कारण सुर्खियों में आई थी, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया।

दूसरी ओर, गोवा ने आईएसएल 2023-24 की यथासंभव त्रुटिहीन शुरुआत की है। सात जीत, तीन ड्रा और बिना किसी हार के साथ गौर्स दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने इवान वुकोमानोविक के टेबल-टॉपर्स केरला ब्लास्टर्स (26) से दो मैच कम खेले हैं और दो अंक पीछे हैं। लेकिन उनके लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय डिफेंडर संदेश झिंगन की अनुपस्थिति झटका साबित हो सकती है, जो कतर में एएफसी एशियाई कप के दौरान चोटिल हो गए थे।

हैदराबाद एफसी के मुख्य कोच थांगबोई सिंग्टो ने आईएसएल 2023-24 सीजन के आगामी दूसरे हाफ का पूर्वावलोकन करते हुए कहा, “मैं इसे क्लब के लिए कुछ करने के एक बड़े अवसर के रूप में लेना चाहूंगा। क्या यह आसान होगा? निश्चित रूप से नहीं। बेशक, एक युवा लड़के जब बड़े क्लबों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आशा की झलक दिखेगी। लेकिन जाहिर तौर पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने जा रहे हैं।”

एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सभी देशों में हर प्रतियोगिता में सीजन का दूसरा चरण हमेशा अधिक कठिन होता है। हालांकि यह प्रतिस्पर्धात्मकता हमारे लिए अच्छी है। शीर्ष पांच-छह टीमों के बीच कई मैच खेले जाएंगे और लिहाजा मेरा मानना है कि दूसरा चरण चुनौतीपूर्ण होगा।”

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से हैदराबाद एफसी और गोवा दोनों ने 3-3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story