अंतरराष्ट्रीय ब्रेक से फुटबॉल मैदान पर लौटा आईएसएल, चेन्नइयन एफसी का सामना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय ब्रेक से फुटबॉल मैदान पर लौटा आईएसएल, चेन्नइयन एफसी का सामना नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से


गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नइयन एफसी के मुकाबले के साथ ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 फिर से फुटबॉल मैदान पर आ जाएगी। अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद यह आईएसएल का पहला मुकाबला होगा, जो गुरुवार, 17 अक्टूबर को शाम गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा। गेमवीक पांच का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों ने अंतरराष्ट्रीय ब्रेक से पहले अपने पिछले मुकाबलों में ड्रा खेला था।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने घरेलू मैदान पर अंतिम क्षणों में गोल खाकर एफसी गोवा के साथ 3-3 का ड्रा खेलने के लिए मजबूर हुई थी। वहीं, चेन्नइयन एफसी को 10 खिलाड़ियों वाली हैदराबाद एफसी ने गोलरहित बराबरी करने पर मजबूर किया था।

हाईलैंडर्स चेन्नइयन एफसी के खिलाफ अपने पिछले 10 मुकाबलों में केवल एक जीत (3 ड्रा, 6 हार) दर्ज कर पाए हैं और अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। हालांकि, हाईलैंडर्स चेन्नइयन (5 जीत, 1 ड्रा) के खिलाफ अपने आठ घरेलू आईएसएल मैचों में से केवल दो हारे हैं।

चेन्नइयन एफसी ने मौजूदा आईएसएल सीजन में प्रति मैच 19.3 शॉट प्रयास लगाए हैं, जो कि सबसे अधिक है। लेकिन उनमें से तीन को गोल में तब्दील हुए हैं।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीजन में टीम के अब तक के प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने माना कि टीम को अपना मैच बेहतर परिणाम के साथ खत्म करने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने अपने सेटअप में सुधार करने के लिए कुछ और समय मांगा।

बेनाली ने कहा, “यह मेरा यहां दूसरा सीजन है। हम आगे बढ़ रहे हैं। हम गलतियां करते हैं और उनसे सीखते हैं।”

चेन्नइयन एफसी के स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की क्षमता से वाकिफ हैं, लेकिन उन्हें यकीन है कि मरीना माचांस गुवाहाटी में हाईलैंडर्स को चुनौती देंगे।

कॉयल ने कहा, “हम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी टीम का बहुत सम्मान करते हैं। साथ ही, हम जानते हैं कि हम अच्छे खिलाड़ियों वाली एक अच्छी टीम हैं और हम लीग में प्रमुख टीमों के साथ टक्कर दे सकते हैं।”

बता दें कि दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले खेले गए है, जिनमें चेन्नइयन एफसी ने आठ जीते हैं जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को सात मे जीत मिली है। पांच मैच ड्रा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story