आईएसएल: चेन्नईयिन एफसी ने सर्बियाई डिफेंडर लज़ार सिर्कोविक के साथ किया करार


चेन्नई, 19 सितंबर (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब चेन्नईयिन एफसी ने 2023-24 सीज़न से पहले सर्बियाई डिफेंडर लज़ार सिर्कोविक के साथ अनुबंध पूरा कर लिया है।
क्लब ने आगामी आईएसएल सीज़न से पहले सर्बियाई डिफेंडर को अपने पांचवें विदेशी खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया।
चेन्नईयिन के मुख्य कोच ओवेन कॉयले ने क्लब की मीडिया टीम को बताया, “हम लाज को क्लब में लाकर बहुत खुश हैं। कई क्लबों की उनमें काफी दिलचस्पी रही है क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”
सिर्कोविक आखिरी बार हंगेरियन क्लब बुडापेस्ट होनवेड एफसी के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 2022-23 सीज़न में हंगेरियन फर्स्ट डिवीजन में 17 मैच खेले थे।
उन्होंने अपना अधिकांश सीनियर फ़ुटबॉल सर्बियाई फ़र्स्ट डिवीज़न में खेला है, जिसमें उन्होंने एफके रेड, एफके पार्टिज़न बेलग्रेड और किस्वर्डा एफसी के लिए 146 मैच खेले हैं। वह स्विस पक्ष, एफसी लुज़र्न और इज़राइली पक्ष, मैकाबी नेतन्या के लिए भी खेल चुके हैं।
सिर्कोविक ने कहा, “मैं भारतीय चुनौती के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं मैदान पर उतरने और अपने नए रंगों, टीम के साथियों और प्रशंसकों के लिए लड़ने का और इंतजार नहीं कर सकता। जल्द ही मिलते हैं, चेन्नई।''
31 वर्षीय खिलाड़ी ने 2014-2017 तक एफके पार्टिज़न बेलग्रेड के साथ दो बार सर्बियाई फर्स्ट डिवीजन और सर्बियाई कप जीता है, जिसमें 16-17 सीज़न में एक डबल भी शामिल है। लज़ार ने यूईएफए यूरोपा लीग में टोटेनहम हॉटस्पर जैसी लोकप्रिय यूरोपीय टीमों के खिलाफ भी आठ मैच खेले हैं।
उन्होंने यूईएफए चैंपियंस लीग क्वालीफायर में भी छह मैच खेले हैं। सिर्कोविक ने अंडर-21, अंडर-19 और अंडर-18 स्तरों पर सर्बियाई राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया है। चेन्नईयिन एफसी वर्तमान में आईएसएल 2023-24 सीज़न की तैयारी कर रही है। चेन्नई की टीम शनिवार को भुवनेश्वर में ओडिशा एफसी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।