आईएसएल : बेंगलुरू को जीत की दरकार, घर का फायदा उठाना चाहेगा नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
गुवाहाटी, 25 नवंबर (हि.स.)। मेजबान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और बेंगलुरू एफसी रविवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 मुकाबले में भिड़ेंगे, तो ब्लूज का इरादा अपने अभियान को पटरी पर लाना होगा। अब तक छह मैचों में केवल एक जीत के साथ, ब्लूज ने अपने अभियान की शुरुआत पिछले सीजन की तरह ही धीमी की है।
हालांकि, वे आईएसएल 2022-23 के दूसरे चरण में अपनी जबर्दस्त वापसी से आत्मविश्वास प्राप्त कर सकते हैं, और घर से दूर अवे मैच से तीन अंक प्राप्त करके अपना भाग्य बदल सकते हैं। दूसरी ओर, हाईलैंडर्स को उम्मीद होगी कि वे अपने घरेलू मैदान पर अपनी सकारात्मक फॉर्म को जारी रखेंगे, क्योंकि इस सीजन में खेले तीन घरेलू मैचों में दो जीत चुके हैं।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मुख्य कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम एक कठिन टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। उनके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में हैं। उनके पास बहुत अच्छे विदेशी खिलाड़ी और महान कोच हैं। लिहाजा इस टीम के खिलाफ खेलना कठिन है। अभी तालिका को देखने का समय नहीं है, ऐसा सीजन समाप्त होने के बाद करेंगे। यह दोनों टीमों के लिए बहुत मुश्किल होने जा रहा है और इसे देखना रोमांचक होगा।”
बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच साइमन ग्रेसन ने मैच से पहले कहा, “वे (नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी) पिछले साल की तुलना में बिल्कुल अलग टीम हैं, मैदान के अंदर और बाहर भी। हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि हम उस स्तर का प्रदर्शन करें जितना हम कर सकते हैं। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, उनके पास एक अच्छी टीम है, इसलिए प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हुए हम जानते हैं कि हमें क्या करना है और उम्मीद है कि आगामी मैच से हमें तीन अंक मिल सकते हैं।”
दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें बेंगलुरू एफसी ने 8 में जीत दर्ज की है और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने दो में जीत दर्ज की है, 4 मैच ड्रा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।