हार से उबरने के लिए भिड़ेंगी मुम्बई सिटी और हैदराबाद एफसी
मुम्बई, 29 नवंबर (हि.स.)। मुम्बई सिटी एफसी शनिवार शाम अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग 2024-25 मुकाबले में हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी।
मुम्बई की टीम इस सप्ताह की शुरुआत में पंजाब एफसी से 0-3 से हार के बाद आगामी मुकाबले में उतरेगी। मुम्बई आठ मुकाबलों में दो जीत, चार ड्रा और दो हार 10 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है।
हैदराबाद एफसी भी शनिवार को अपना पिछला मैच ओडिशा एफसी से 0-6 से हारी थी। हैदराबाद एफसी आठ मैचों में दो जीत, एक ड्रा और पांच हार सात अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है।
मुम्बई सिटी ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपने पिछले चार मुकाबलों में एक जीता है और तीन ड्रा खेले हैं।
आइलैंडर्स मौजूदा सीजन में मैच के आखिरी 15 मिनट में सिर्फ एक गोल खाया है, जो संयुक्त रूप से सबसे कम है।
हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों अवे मुकाबले जीते हैं। पिछली बार उसने दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच लगातार 4 अवे मैच जीते थे।
हैदराबाद ने इस सीजन में आठ मैचों में 16 गोल खाए हैं।
उन्होंने 2019-20 संस्करण के अपने शुरुआती आठ मैचों में 17 गोल खाए थे।
मुम्बई सिटी एफसी के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने माना कि हैदराबाद एफसी के खिलाफ इस मैच में आइलैंडर्स को अपने तरीके में बदलाव करना होगा।
उन्होंने कहा, “हमें साबित करना होगा कि हम बेहतर कर सकते हैं। हम जानते हैं कि हैदराबाद एफसी पिछले सीजन से ज्यादा बेहतर टीम है। लिहाजा, हमें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।”
हैदराबाद एफसी के मुख्य कोच थांगबोई सिंग्टो ने कहा कि टीम अपनी पिछली हार से वापसी करने के लिए बेताब है और उसे घर से बाहर आइलैंडर्स से चुनौतियां मिलेगी।
उन्होंने “मुम्बई सिटी हमेशा मजबूत टीम रही है, खासकर जब वो घर पर खेलती है। मुझे लगता है कि हमारी पिछली हार एकतरफा परिणाम थी। फुटबॉल में ऐसा होता है। हम वापसी की कोशिश कर रहे हैं।”
बता दें कि आईएसएल में दोनों के बीच 10 मुकाबले खेले गए हैं। आइलैंडर्स ने तीन बार जीत हासिल की है,जबकि हैदराबाद एफसी ने दो मैच जीते हैं। पांच मुकाबले ड्रा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।