फॉर्म में चल रहे ओडिशा एफसी के खिलाफ पहली जीत तलाशेगा हैदराबाद
भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (हि.स.)। ओडिशा एफसी 17 दिसम्बर, रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ घरेलू मुकाबले के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 एक्शन में लौटेगी। जगरनॉट्स ने अपने पिछले मैच में बसुंधरा किंग्स एफसी को 1-0 से हराकर एएफसी कप के नॉकआउट में जगह बनाई और स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा की टीम उस प्रतियोगिता की प्रभावशाली फॉर्म को आईएसएल में ले जाने के लिए उत्सुक होगी, जहां जगरनॉट्स अपने पिछले चार मैचों में से दो ड्रा और दो जीत के साथ अपराजित बने हुए हैं।
जगरनॉट्स को मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) के घर पर खेले गए पिछले मैच में पूरे तीन अंक हासिल नहीं करने का अफसोस होगा, क्योंकि अहमद जाहौह के दो गोल की बदौलत वे बढ़त बना चुके थे लेकिन अरमांडो सादिकु ने दो गोल करके मुकाबला बराबर कर दिया और टीमों को एक-एक अंक मिले।
उनका सामना एक ऐसी टीम हैदराबाद एफसी से होगा, जो अभी तक सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में है। उन्होंने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था, और उससे पूर्व उनको केरला ब्लास्टर्स और मैरिनर्स के हाथों हार मिली थी। जमशेदपुर एफसी की तरह, हैदराबाद एफसी ने भी बड़े अंतर से कोई मैच नहीं हारा है। हालांकि, हमलों में सटीकता और दक्षता की कमी के कारण उन्हें कई अंक गंवाने पड़े।
ओडिशा एफसी के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने मैच से पहले कहा, “मैं खुश हूं क्योंकि हमारे मुकाबले वास्तव में अच्छे जा रहे हैं, और मुझे अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है। वे बहुत अच्छे पेशेवर हैं और हर दिन सुधार कर रहे हैं।”
हैदराबाद एफसी के मुख्य कोच थांगबोई सिंग्टो ने कहा, “मैं खिलाड़ियों और स्टाफ को बड़ा सलाम देता हूं। ट्रेनिंग पिच पर, हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है जो कि हम एक टीम के रूप में करना चाहते हैं। तैयारी के संदर्भ में, आगे बढ़ने के लिए हमें काफी कुछ हासिल करना है, क्योंकि लीग की अंतिम टीम बने रहना है, आप बिल्कुल नहीं चाहते हैं।”
बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से ओडिशा एफसी ने 3 और हैदराबाद एफसी ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।