आईएसएल 2023-24: ईस्ट बंगाल की मेजबानी करेगा केरला ब्लास्टर्स

आईएसएल 2023-24: ईस्ट बंगाल की मेजबानी करेगा केरला ब्लास्टर्स
WhatsApp Channel Join Now
आईएसएल 2023-24: ईस्ट बंगाल की मेजबानी करेगा केरला ब्लास्टर्स


कोच्चि, 3 अप्रैल (हि.स.)। केरला ब्लास्टर्स एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 में आज शाम अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल एफसी से खेलेगी।

इवान वुकोमानोविक के ब्लास्टर्स के 19 मैचों में 30 अंक हैं और केवल चेन्नइयन एफसी और पंजाब एफसी ही उनकी बराबरी कर सकते हैं। ओडिशा एफसी ने मंगलवार को पंजाब एफसी को शिकस्त दी लिहाजा, कोच्चि स्थित टीम स्वत: ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है।

इसके विपरीत, ईस्ट बंगाल एफसी को शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वो 19 मैचों में 18 अंक अर्जित करके तालिका में 11वें स्थान पर है। उसके तीन मैच शेष हैं, और वो सभी मुकाबले जीतकर अधिकतम 27 अंकों तक पहुंच सकते हैं।

केरला ब्लास्टर्स एफसी के सर्बियाई हेड कोच इवान वुकोमानोविक ने मंगलवार को मैच से पहले कहा, “बतौर कोच, आप हमेशा चाहते हैं कि आपकी टीम में कोई भी चोटिल न हो। हम चाहते हैं कि सीजन के अंतिम चरण में हर कोई उपलब्ध रहे और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ी तरोताजा हो और सर्वोत्तम तरीके से रिकवर हो जाएं।”

ईस्ट बंगाल एफसी के सहायक कोच बिनो जॉर्ज ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारी टीम के पास एक अच्छी योजना है और हम इस मैच में उसका पालन करेंगे। फुटबॉलर के तौर पर हर कोई कोच्चि में प्रशंसकों के सामने खेलकर खुश होता है।”

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें केरला ब्लास्टर्स ने 3 और ईस्ट बंगाल एफसी ने 1 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच ड्रा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story