आईपीएल नीलामी: अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके समीर रिजवी, सीएसके ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा
दुबई, 19 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में मंगलवार को बल्लेबाज समीर रिजवी अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके, इसके अलावा वह सबसे महंगे बिके पांच भारतीय खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए। समीर को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि एक अन्य अनकैप्ड बल्लेबाज शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 5.8 करोड़ रुपये में खरीदा।
गुजरात टाइटंस के साथ गहन बोली स्पर्धा के बाद रिजवी को पांच बार के चैंपियन सीएसके ने खरीदा। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था।
रिजवी ने इस साल यूपीटी20 लीग में 10 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 455 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनके रन 188 से अधिक की स्ट्राइक रेट से आए। यूपी के लिए 11 टी20 में, उन्होंने 49.16 के औसत और 134 से अधिक के एसआर के साथ दो अर्द्धशतक के साथ 295 रन बनाए हैं।
वहीं, इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के लिए दुबे ने सात पारियों में 73.66 की औसत और 187 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।
मुंबई के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 20 लाख रुपये में खरीदा। अनकैप्ड बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल, सौरव चौहान, प्रियांश आर्य और मनन वोहरा अनसोल्ड रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।