आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद के हुए शाहबाज अहमद, मयंक डागर पहुंचे आरसीबी में

आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद के हुए शाहबाज अहमद, मयंक डागर पहुंचे आरसीबी में
WhatsApp Channel Join Now


आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद के हुए शाहबाज अहमद, मयंक डागर पहुंचे आरसीबी में


नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी से पहले खिलाड़ियों का आदान-प्रदान (ट्रेड) जारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच एक-एक खिलाड़ी की अदला-बदली हुई है। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए हैं, जबकि एसआरएच के मयंक डागर अब आरसीबी में पहुंच गए हैं।

आईपीएल की रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार शाहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सनराइजर्स हैदराबाद में ट्रेड कर लिया गया है, जबकि मयंक डागर को 2024 आईपीएल सीजन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग ट्रेडिंग विंडो के दौरान एसआरएच से आरसीबी में ट्रेड कर लिया गया है।

शाहबाज ने अब तक 39 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 14 आईपीएल विकेट हैं। 2020 से आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने के बाद अब उन्हें उनकी मौजूदा फीस पर एसआरएच में ट्रेड कर दिया गया है। मयंक अपनी मौजूदा फीस पर एसआरएच से आरसीबी में पहुंचे हैं। दाएं हाथ का यह ऑलराउंडर पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा रह चुका है। 2023 के आईपीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ 3 गेम खेले और 1 विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story