आईएमएपीएल सीजन-7 का गंगाशील स्टेडियम में शुभारंभ 6 दिसंबर काे

WhatsApp Channel Join Now
आईएमएपीएल सीजन-7 का गंगाशील स्टेडियम में शुभारंभ 6 दिसंबर काे


आईएमएपीएल सीजन-7 का गंगाशील स्टेडियम में शुभारंभ 6 दिसंबर काे


बरेली, 5 दिसंबर (हि.स.) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली द्वारा आयोजित आईएमए प्रीमियर लीग सीजन-7 का शुभारंभ 6 दिसंबर काे सुबह 8 बजे गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज स्टेडियम में होगा। डॉक्टरों के इस वार्षिक खेल महाकुंभ में दो दिनों तक खेल और रोमांच का शानदार संगम देखने को मिलेगा।

इस बार कुल 24 टीमें मैदान में मुकाबला करने उतरेंगी, जिनमें 4 महिला टीमें, 2 बच्चों की टीमें और 2 सीनियर डॉक्टरों की टीमें भी शामिल हैं। आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव, सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी महेश्वरी, सीजन-7 के चेयरमैन डॉ. आरपी सिंह और सचिव डॉ. अंकित गुप्ता आयोजन की तैयारियों में पूरी तरह सक्रिय हैं। स्टेडियम में डॉक्टर खिलाड़ियों का जोश और खेल कौशल देखने के लिए परिवार और दर्शकों में भी उत्साह बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

Share this story