आईपीएल में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन

आईपीएल में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन
WhatsApp Channel Join Now


आईपीएल में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन


रायपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)।आईपीएल में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों हरप्रीत सिंह,शशांक सिंह और अजय मंडल का चयन किया गया है।

पंजाब किंग्स ने हरप्रीत सिंह भाटिया को 40 लाख रुपये में रिटेन किया है, वहीं शशांक सिंह को 20 लाख में तथा अजय मंडल को चेन्नई ने 20 लाख में रिटेन किया है।

राजनांदगांव के अजय मंडल चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते नजर आएंगे। पिछले वर्ष हुए आक्शन चेन्नई ने अजय को उनके बेस प्राइज पर खरीदा था।रणजी ट्राफी में अजय ने इस वर्ष जबरदस्त प्रदर्शन किया है । वहीं हरप्रीत सिंह भाटिया और शशांक सिंह पंजाब की टीम से खेलते नजर आएंगे।आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब की टीम से खेलते हुए अपने धुंआधार बैटिंग से प्रदेश के हरप्रीत भाटिया ने सभी को प्रभावित किया था।

छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया ने 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आइपीएल में प्रवेश किया था। 2012 में वे पुर्ण वारियर्स की टीम का हिस्सा बने।जबकि पिछले साल हुए मेगा आक्शन में हैदराबाद सनराइजर्स ने शशांक सिंह को बेस प्राइज में खरीदा था। लेकिन चोटिल होने के कारण बाद में टीम ने रिलीज कर दिया था। इस बार शशांक, पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story