आईपीएल नीलामी: दिल्ली ने कुमार कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा, गुजरात में गए शाहरुख खान
दुबई, 19 दिसंबर (हि.स.)। दुबई में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में मंगलवार को 2022 आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने अनकैप्ड बल्लेबाज शाहरुख खान को 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी को 20 लाख रुपये की बेस्ड प्राइस पर खरीदा।
शाहरुख, जो पिछले सीज़न में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन रिलीज़ कर दिये गए, 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे। पीबीकेएस ने 40 लाख पर बोली खोली और गुजरात टाइटन्स तुरंत उनके साथ जुड़ गई। धीरे-धीरे बोली बढ़ने के साथ 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्दी ही पार हो गया। अंत में, टाइटंस ने शाहरुख को 7.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
बड़े हिटिंग बल्लेबाज और एक उपयोगी सीमर, अर्शिन कुलकर्णी 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर लखनऊ सुपर जाइंट्स में गए। इसके अलावा, रमनदीप सिंह, जो अतीत में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके थे, को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था।
अनकैप्ड विकेटकीपर में, इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम कोहलर-कैडमोर को राजस्थान रॉयल्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा, जबकि भारतीय खिलाड़ी रिकी भुई को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
वहीं, झारखंड के युवा खिलाड़ी कुमार कुशाग्र को कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में, महाराष्ट्र के खिलाफ 355 रनों का पीछा करते हुए, वह झारखंड के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशाग्र ने 37 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाकर अपनी टीम को एक असंभव जीत दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।