आईपीएल नीलामी: अल्ज़ारी जोसेफ को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा
दुबई, 19 दिसंबर (हि.स.)। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 4.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
जोसेफ को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा। लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) की आरसीबी के साथ लंबी बोली लड़ाई चली और अंत में आरसीबी की टीम जोसेफ को 11 करोड़ रुपये में हासिल करने में सफल रही।
उन्होंने 19 टी20 में 5/40 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 32 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर, वेस्टइंडीज के इस स्टार ने 101 टी-20 में 6/12 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ 121 विकेट लिए हैं। उनके 6/12 के आंकड़े आईपीएल इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं, जो 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए आए थे। उन्होंने हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेला और लीग में 19 मैचों में 20 विकेट लिए हैं।
वहीं, वोक्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स की ओर से बोली लगी और वह दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ आए। वोक्स को पीबीकेएस ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 16 पारियों में 18.12 की औसत से 145 रन बनाए हैं और 29 विकेट लिए हैं। टी20 में कुल मिलाकर, वोक्स ने 89 पारियों में 21.95 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 966 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम 160 विकेट हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने 5.8 करोड़ रुपये में खरीदा। उमेश ने नौ टी-20 मैचों में भारत के लिए 12 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर अपने छोटे प्रारूप के करियर में, उमेश ने 186 मैचों में 193 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 है।
वहीं, युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा, युवा भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अनसोल्ड रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।